ITI EMPLOYABILITY SKILLS MCQ IN HINDI
ITI Employability Skills (computer base ) MCQ question and answer in hindi
ITI Employability Skills (computer base ) MCQ question and answer in hindi
ITI
candidates need a lot of study materials to prepare for the exam, so we have
brought more than 50 important questions from ITI's Employability Skills in
today's post, some of which were asked in the previous examination of ITI There
is a possibility of asking this question in the upcoming exam, so you should
read these questions properly so that you do not get help and question in exam.
1.
इनमें
से ऑपरेटिंग सिस्टम कौन है-
(a).
लाइनेक्स
(b).
डॉस
(c)
विंडोज़
(d)
उपरोक्त
सभी
Ans:-
d
2.
कम्प्यूटर
की प्राइमरी मेमोरी के लिए किस शब्द का प्रयोग होता है-
(a).
HTTP
(b).
ALU
(c).
RAM
(d).
HDD
Ans:-
c
3.
किस
उपकरण का प्रयोग सेकेंड्री मेमोरी के तौर पर किया जा सकता है-
(a).
स्पीकर
(b).पेन ड्राइव
(c).
की-बोर्ड
(D.
मॉनीटर
Ans:-
b
4. चार्ल्स बैबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन है ।
(a)
इलेक्ट्रॉनिक
(b)
इलेक्ट्रिकल
(C)
मैकेनिकल
(d)
टेक्निकल
Ans:-
c
5. स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को किस नाम से जाना जाता है?
(a)
एप्लीकेशन
(b)
विण्डो
(C)
डेस्कटॉप
(d)
फ्रेम
Ans:-
c
6. इनमें से किस कण्ट्रोल बटन का प्रयोग विण्डो को उसके पूर्व आकार में
लाने
में किया जाता है?
(a)
न्यूनतम
(b)
अधिकतम
(c)
रिस्टोर
(d)
बन्द
Ans:-
c
7. CRT शब्द का प्रयोग किस उपकरण के संदर्भ में किया जाता
है
(a). स्पीकर।
(b). की-बोर्ड।
(c). मॉनीटर
(d). प्रिंटर।
Ans:- c
(a). स्पीकर।
(b). की-बोर्ड।
(c). मॉनीटर
(d). प्रिंटर।
Ans:- c
8. CPU का पूरा नाम क्या है-
(a). सेंट्रल परफेक्ट यूनिट
(b). सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c). साइरेक्स प्रोसेसिंग यूनिट
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- b
(a). सेंट्रल परफेक्ट यूनिट
(b). सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
(c). साइरेक्स प्रोसेसिंग यूनिट
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- b
9. पीसी (PC) का पूरा नाम क्या है?
(a). प्राइवेट कंप्यूटर
(b). पब्लिक कंप्यूटर
(c). प्रीमियम कंप्यूटर
(d). पर्सनल कंप्यूटर
Ans:- d
(a). प्राइवेट कंप्यूटर
(b). पब्लिक कंप्यूटर
(c). प्रीमियम कंप्यूटर
(d). पर्सनल कंप्यूटर
Ans:- d
10. विंडोज़ 98 इनमें
से किस मोड को सपोर्ट करता है-
(a) 8-बिट
(b).32-बिट।
(c). 64-बिट
(d).128 बिट।
Ans:- b
11. सी पी यू (CPU) का मतलब है।
[2014]
(a) केन्द्रीय कार्यक्रम इकाई
(b) सेण्ट्रल प्रोसेसिंग इकाई
(c) केन्द्रीय योजना इकाई
(d) केन्द्रीय प्रगति इकाई
Ans:- b
12. इनमें से क्या कम्प्यूटर का गुण
नहीं है?
(a) गति
(b) शुद्धता
(c) विश्वसनीयता
(d) अविश्वसनीय
Ans:- d
13.
आप
अपनी पर्सनल फाइल/फोल्डर ••••••••• में रख सकते हैं।
(a)
माई
होल्डर
(b)
माई
डॉक्यूमेण्ट्स
(C)
माई
फाइल्स
(d)
माई
टेक्स्ट
Ans:-
b
14.
कोई
आइकन इनमें से किसको व्यक्त करता है?
(a)
फाइल
(b
प्रोग्राम
(C)
फोल्डर
(d)
ये
सभी
(b)
क्लिपबोर्ड
Ans:-
d
15.
विण्डोज
98,
विण्डोज
95
और
विण्डोज NT किस
नाम से जाने जाते हैं?
(a)
प्रोसेसर
(b)
डोमेन
नेम
(c)
मॉडम
(d)
ऑपरेटिंग
सिस्टम
Ans:-
d
16. निम्न में से कौन-सी तकनीक का प्रयोग माउस में किया
जाता है-
(a). ऑप्टिकल तकनीक
(b). जेट तकनीक।
(c). लेज़र तकनीक
(d). इनमें से कोई नहीं।
Ans:- a
(a). ऑप्टिकल तकनीक
(b). जेट तकनीक।
(c). लेज़र तकनीक
(d). इनमें से कोई नहीं।
Ans:- a
17.
निम्न
में से कम्प्यूटर भाषा कौन सी है-
(a).
UCS
(b).
DOS
(c).
BASIC
(d).
इनमें
से कोई नहीं।
Ans:-
c
18.
एक
सीडी में निम्न में से कितना डेटा स्टोर किया जा सकता है-
(a).
1 गेगाबाइट
(b).
1 टेराबाइट।
(c).
1 पीटाबाइट
(d).
700 मेगाबाइट।
Ans:-
d
19. लो लेवल भाषा को ........भी कहा जाता है।
(a)
सोर्स
कोड
(b)
मिडिल
लेयर
(c)
मशीनी
भाषा
(d)
असेम्बली
भाषा
Ans:-
c
20. विण्डो की डेस्कटॉप पर विभिन्न अनुप्रयोगों व डॉक्यूमेन्ट्स को
दर्शाया जाता है।
[2010]
(a)
लेबल
द्वारा
(b)
आइकन
द्वारा
(C)
पेन्ट
द्वारा
(d)
कैल्कुलेटर
द्वारा
Ans:-
b
21.
किसी
फाइल या फोल्डर का नाम बदलने के लिए कौन-सा आदेश दिया जाता है?
(a)
Change Name
(b)
New Name
(C)
Rename
(d)
इनमें
से कोई नहीं
Ans:-
c
22.
निम्न
में से किस प्रकार के मेन्यू को ड्रॉप डाउन मेन्यू भी कहते हैं?
(a)
फ्लाई
आउट
(b)
कासकेडिंग
(C)
पॉप-अप
(d)
पुल-डाउन
Ans:-
d
23. LCD शब्द का पूरा नाम क्या है-
(a). लाइट क्रिस्प डायोड
(b). लिक्विड क्रिस्टल डायोड
(c). लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले
(d). लाइट क्रिस्टल डिले
Ans:- c
24. ALU का पूरा नाम क्या है-
(a). अर्थमेटिक एंड लॉजिक यूनिट
(b). एप्लिकेशन एंड लॉजिकल यूनिट
(c). अर्थमेटिक एंड लाइट यूनिट
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- a
24. इनमें से प्रोसेसर के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है-
(a). पेंटियम
(b). इटैनियम
(c). उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- c
25. सैद्धांतिक रूप से कंप्यूटर कितने भागों में बंटा होता है-
(a). 6 भागों में
(b). 3 भागों में
(c). 2 भागों में
(d). 5 भागों में
Ans:- b
26. निम्न में से कौन-सा इनपुट उपकरण है-
(a). मॉनीटर
(b). माउस
(c). प्रिंटर
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- b
27. आकार में की-बोर्ड की सबसे बड़ी की कौन-सी होती है-
(a). एंटर की
(b). शिफ्ट की
(c) स्पेसबार
(d). एरो की
Ans:- c
28. इनमें से फंक्शन कीज़ के अंतर्गत कौन-सी कीज़ आती
हैं-
(a). 0-9 तक
(b). A से लेकर Z तक
(c). F1-F12 तक
(d). इनमें से कोई नहीं
Ans:- c
29. विंड़ोज XP निम्न में से किस मोड में
इंस्टाल किया जा सकता है-
(a). IFS
(b). IAS
(c). LTFS
(d). NTFS
Ans:- d
30. ............ से कम्प्यूटर बनाया जाता है। [2014)
(a) सर्किट आरेख
(b) सॉफ्टवेयर और कार्यक्रम
(C) हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
(d) हार्डवेयर और सर्किट
Ans:- c
31. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर का दिमाग है [2016,15]
(a) Bus
(b) CPU
(c) Monitor
(d) Hard disk
Ans:- b
32. कम्प्यूटर का उपयोग विविध प्रकृति के कार्यों में क्यों किया जाने लगा?
(a) इसकी क्षमताओं से
(b) इसकी विशेषताओं से
(C) इसकी तीव्र गति से
(d) ये सभी
Ans:- d
33. कम्प्यूटर युक्ति द्वारा आँकड़ों (Data) को क्रिया में प्रयुक्त किया जा सकता है।
(a) गणितीय क्रिया में
(b) तार्किक क्रिया में
(C) मैनिपुलेटिव क्रिया में
(d) ये सभी
Ans:- d
34. कम्प्यूटर के किस भाग द्वारा आँकड़ों की प्रोसेसिंग की जाती है?
(a) ALU
(b) मैमोरी।
(C) CPU
(d) कण्ट्रोल यूनिट
Ans:- c
35. वे कम्प्यूटर जो आकार में बहुत बड़े होते हैं तथा जिनकी संग्रह क्षमता भी अधिक होती है, कहलाते हैं।
(a) माइक्रो कम्प्यूटर
(b) मिनी कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(d) मेनफ्रेम कम्प्यूटर
Ans:- c
36.
कॉपी
कमाण्ड कहाँ सेव करती है?
(a)
डेस्कटॉप
(c)
प्रिण्टर
(d)
नोटपैड
Ans:-
b
37.
वर्डपैड
फाइल का एक्सटेंशन है।
(a)
.rtf
(b)
.doc
(C)
.txt
(d)
.htm
Ans:-
a
38.
कमाण्ड
का प्रयोग रिसाइकिल बिन से पुनः फाइल को वापस लेने के लिया किया जाता है।
(a)
Bring back
(b)
Restore
(C)
Recycle
(d)
Sent to
Ans:-
b
39.
विण्डोज
में कम्प्यूटर बूट होने के बाद प्रथम स्क्रीन कहलाता है।
(a)
डेस्कटॉप
(b)
स्टार्ट
बटन
|
(c) विण्डो
(d)
उपरोक्त
में से कोई नहीं
Ans:-
a
40.
इनमें
से कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम का एक उदाहरण हैं?
[2015
(a)
Microsoft Word
(b)
Microsoft Excel
(c)
Desktop
(d)
Microsoft Windows
Ans:-
d
41.
एक
समय में, एक
साथ, एक से ज्यादा कार्य सम्पन्न करने
वाली कम्प्यूटर तकनीक को ...........कहते हैं।
(a)
मल्टी
यूजर
(b)
मल्टीटास्किंग
(c)
मल्टी
पर्पज
(d)
मल्टी
फंक्शनल
Ans:-
b
42.
ऑपरेटिंग
सिस्टम अत्यधिक कॉमन टाइप का सॉफ्टवेयर है।
(a)
कम्युनिकेशन
(b)
एप्लीकेशन
(c)
सिस्टम
(d)
वर्ड
प्रोसेसिंग
Ans:-
c
43.
ऑपरेटिंग
सिस्टम का क्या कार्य है?
(a)
उपयोगकर्ता
के प्रोग्राम को स्वीकार करना
(b)
प्रोग्राम
का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुँचाना
(c)
प्रोग्राम
का पालन कम्प्यूटर से कराना
(d)
उपरोक्त
सभी
Ans:- d
44.
कम्प्यूटर
बूटिंग के लिये किस तरह के सॉफ्टवेयर का प्रयोग करता है-
(a).
एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर
(b).
ऑपरेटिंग
सिस्टम।।
(c).
यूटीलिटी
सॉफ्टवेयर
(d).
इनमें
से कोई नहीं।
Ans:-
b
45.
इनमें
से कम्प्यूटर किसे समझता है-
(a).
0 और
1
(b).
9 और
5
(c).
3 और
A
(d).
इनमें
से कोई नहीं
Ans:-
a
46.
कम्प्यूटर
के मेमोरी के आकार को निम्न में से किसमें मापा जाता है-
(a).
बाइट
(b).
ग्राम
(c).
मीटर
(d).
इनमें
से कोई नहीं
Ans:-
a
47.
कम्प्यूटर
की गति को नापने के लिए किस इकाई का प्रयोग करते हैं-
(a).
किलोमीटर
प्रति सेकेंड
(b).
किलोमीटर
प्रति घंटे
(c).
मील
प्रति घंटा
(d)
किलो
हर्ज।
Ans:-
d
49. Windows XP क्या है? [2014]
(a)
ऑपरेटिंग
सिस्टम
(b)
संग्रहण
डिवाइस
(c)
प्रोसेसर
(d)
आउटपुट
डिवाइस
Ans:-
a
50. डिलीट की गई फाइलें किसमें जाती हैं।
(a)
डेस्कटॉप
(b)
रिसाइकिल
बिन
(c)
कहीं
नहीं जाती
(d)
माई
कम्प्यूटर
Ans:-
b
51. किसी Window के किस भाग में सम्बन्धित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है
(a)
टाइटल
बार
(b)
मेन्यू
बार
(C)
टूलबार
(d)
स्टेटस
बार
Ans:-
a
In this post,
you have been given a lot of information from ITI's Employability skills in
Hindi, iti mcq, Employability skills mcq, mcq, computer basic mcq in Hindi,
computer operating system mcq.
I hope you liked this post if you have
any questions related to ITI. Please tell me in the comment box, thank you for
being our regular reader.
ITI EMPLOYABILITY SKILLS MCQ IN HINDI
Reviewed by ITI STUDY CENTER
on
June 10, 2020
Rating:
No comments:
Thank you for the comment