ITI Electrician MCQ Question Answer In Hindi 2019
ITI Electrician exam previous question 2019 Hindi Pattern.
1. डीसी मोटर की आरर्मेचर
नियंत्रण विधि के प्रयोग से प्राप्त गति सामान्य गति से होती है ?
(A) अधिक
(B) कम
(C) अत्यधिक
(D) अन्नत
उत्तर-(B)
2. 4 ओम प्रतिरोध वाले एक
उपकरण मे से बहने वाली धारा का मान 1.5 एम्पीयर हो तो उसके द्वारा ली गई शक्ति होगी ?
(A) 6 वॉट
(B) 9 वॉट
(C) 2.66 वॉट
(D) 24 वॉट
उत्तर-(A)
3. मिट्रिक प्रणाली मे
द्रव्यमान की ईकाइ है ?
(A) पौंड
(B) ग्राम
(C) किलोग्राम
(D) न्युटन
उत्तर-(C)
4. निम्न मे से किस धातु का
प्रतिरोध सबसे अधिक है ?
(A) नाइक्रोम
(B) तांबा
(C) लोहा
(D) एल्युमिनियम
उत्तर-(A)
5. ब्रश होल्डर बनाये जात है
(A) बैकेलाइट के
(B) कार्बन के
(C) पीतल के
(D) कास्ट स्टील के
उत्तर - (C)
6. निम्न में से कौनसा
जनरेटर तुरंत विधुत वाहक बल प्रदान करता है ?
(A) स्थाई चुम्बकीय
(B) सीरीज
(C) शंट
(D) कम्पाउण्ड
उत्तर - (A)
7. स्ट्रेक्षतियो के
अर्न्तगत कौनसी क्षतिया आती है ?
(A) लौह+ताम्र
(B) शंट फिल्ड + लौह +
यांत्रिक
(C) यांत्रिक + लौह
(D) सीरीज फिल्ड + आर्मेचर
उत्तर - (C)
8. विधुत धारा की दिशा होती
है ?
(A) ऋण से धन की और
(B) धन से ऋण की और
(C) धन से धन की और
(D) ऋण से ऋण की और
उत्तर - (B)
9. सल्फेशन दोष से उत्पन्न
प्रभाव है ?
(A) कम वोल्टेज
(B) टर्मिनल पर संक्षारण
(C) प्लेटो मे शार्ट सर्किट
(D) पुनः कठिन चार्जिग
उत्तर - (D)
10. यदि किसी चालक मे धारा का
मान 0 होतो व उसका प्रतिरोध 20 ओम हो तो चालक के सीरो पर उत्पन्न विभान्तर होगा ?
(A) 0 वोल्ट
(B) 20 वोल्ट
(C) A व B दोनो
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (A)
11. डीसी मोटर मे उत्पन्न
टार्क निर्भर करता है ?
(A) आर्मेचर धारा पर
(B) चालक की गति पर
(C) चुम्बकिय फलक्स पर
(D) A व C दोनो पर
उत्तर - (D)
12. एक 4 पोल वाले लैप वाउण्ड जनेरेटर मे 150 चालक है कुल फलक्स 0.8 वैबर है 1000 RPM पर उत्पन्न EMF होगा
(A) 12000 वोल्ट
(B) 2000 वोल्ट
(C) 4000 वोल्ट
(D) 3600 वोल्ट
उत्तर - (B)
13. विधुत धारा जनित ऊष्मीय
ऊर्जा ज्ञात करने का सूत्र है ?
(A) H = I.R.t
(B) H = R2.I.t
(C) H = I2.R.t
(D) H = V.R.t
उत्तर - (C)
14. वे पदार्थ जो चुम्बकिय
क्षेत्र की तीव्रता को कम कर देते है कहलाते है ?
(A) प्रति चुम्बकिय
(B) लौह चुम्बकिय
(C) अणु चुम्बकिय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (A)
15. किस मोटर की गति लोड
बढ़ने पर बढ़ जाती है ?
(A) series
(B) शंट
(C) कम्युलेटिव कम्पाउण्ड
(D) डिफरेंशियल कम्पाउण्ड
उत्तर - (D)
16. यदि चुम्बकिय फलक्स को 0 से व क्षेत्रफल को A से प्रदर्शित किया जाये तो फलक्य घनत्व B बराबर होगा ?
(A) OXA
(B) Ø / A
(C) A / Ø
D) ØXA2
उत्तर - (B)
17. किसी मशीन में eddy
current उत्पन्न होती है ?
(A) जूल के नियम से
(B) लैंज के नियम से
(C) आरेस्टेड के नियम से
(D) फैराडे के नियम से
उत्तर - (D)
18. डीसी शंट मोटर की शंट
फिल्ड वाईडिंग का मानक अंकन होता है ?
(A) A1 , A2
(B) B1 , B2
(C) E1 , E2
(D) D1 , D2
उत्तर - (C)
19. फैराडे के विधुत अपघटन के
नियम के अनुसार कौन सा सूत्र सही है ?
(A) Z = 1.t
(B) m∝z
(C) m = Z.I.t
(D) m∝ V.I.
उत्तर - (C)
20. जनेरेटर मे शंट फील्ड
क्षति कुल ताम्र क्षति का कितने प्रतिशत होती है ?
(A) 30 से 40
(B) 20 से 35
(C) 25 से 30
(D) 20 से 30
उत्तर-(B)
21. सिरिज जनेरेटर (Series
Generator) को बिना लोड (No Load) के चलाने पर वह ?
(A) अधिक वोल्टेज देगा
(B) कम वोल्टेज देगा
(C) वोल्टेज नही देगा
(D) गति बढ जायेगी
उत्तर-(B)
22. गोलिएथ एडीसन स्क्रु टाईप
होल्डर के बाह्य भाग पोर्सलिन का बनाया जाता है क्यो ?
(A) मजबूती प्रदान करने हेतु
(B) उच्च तापमान से बचाव हेतु
(C) विधुत झटके से बचाव हेतु
(D) सस्ता होने के कारण
उत्तर-(B)
23. हरा काला लाल सुनहरी रंगो
से अंकित कार्बन नियत मान प्रतिरोध का मान क्या होगा ?
(A) 50KΩ±5%
(B) 5KΩ±5%
(C) 500Ω±5%
(D) 5Ω±5%
उत्तर-(B)
24. अर्थिंग इलैक्ट्रोड के
लिए किस माप की जीआई तार प्रयोग की जाती है ? (A) 14 SWG
(B) 10 SWG
(C) 4 SWG
(D) 8 SWG
उत्तर-(D)
25. अर्थ प्रतिरोध का मान
घटाने के लिए निम्न मे से किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ?
(A) नमक का
(B) कोयले का
(C) लकडी के बुरादे का
(D) उपरोक्त सभी का
उत्तर-(D)
26. फलैमिंग को बाये हाथ का
नियम प्रयोग किया जाता है ?
(A) मोटर मे
(B) जनेरेटर मे
(C) सोलोनाइड मे
(D) ट्रांसफार्मर मे
उत्तर-(A)
27. निम्न मे से कार्य की
ईकाइ है ?
(A) न्युटन
(B) जूल
(C) वॉट
(D) वॉट घण्टा
उत्तर-(B)
28. निम्न मे से कौनसी एक
अदिश राशि है ?
(A) धारा
(B) वोल्टेज
(C) समय
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(D)
29. भारतीय विधुत के
नियमानुसार सिंगल फेज एसी की मानक वोल्टेज का मान क्या है ?
(A) 250 वोल्ट
(B) 230 वोल्ट
(C) 220 वोल्ट
(D) 240 वोल्ट
उत्तर-(D)
30. पंखे कि फर्श से न्युनतम
दुरी क्या होनी चाहिए ?
(A) 3 मीटर
(B) 2.75 मीटर
(C) 2.4 मीटर
(D) 3.5 मीटर
उत्तर-(C)
31. यदि 10-10 ओम के दो प्रतिरोधक समान्तर मे जोड दिये जाये तो कुल
प्रतिरोध होगा ?
(A) 10 ओम
(B) 5 ओम
(C) 20 ओम
(D) 15 ओम
उत्तर-(B)
32. एक डीसी शंट मोटर मे
आरर्मेचर धारा होती है ?
(A) Ia = IL-Ish
(B) Ia = Ish- IL
(C) Ia = IL+Ish
(D) Ia = IL=Ish
उत्तर-(A)
33. लैकलांची सेल मे प्रयुक्त
किया जाने वाला एनोड बना होता है ?
(A) जस्ते का
(B) कार्बन का
(C) तांबे का
(D) निकिल का
उत्तर-(B)
34. 2.2 ओम के 5 सेलो को समान्तर में कुल विधुत वाहक बल होगा ?
(A) 5 वोल्ट
(B) 11 वोल्ट
(C) 22 वोल्ट
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर - (D)
35. लैड एसिड बैट्री की
चार्जिग अवस्था की जाच हाइड्रोमीटर से करने पर हाइड्रोमीटर को फ्लोट इलैक्ट्रोलाइट
मे पूरा डूब जाता है इससे पता चलता है
(A) फुल चार्ज है
(B) अर्द्ध चार्ज है
(C) डिस्चार्ज है
(D) डैड है
उत्तर - (D)
36. चुम्बक के चारो और का वह
स्थान जहा उसका प्रभाव अनुभव किया जा सके कहलाता है ?
(A) चुम्बकीय उदासीन अक्ष
(B) चुम्बकिय अक्ष
(C) चुम्बकीय क्षेत्र
(D) चुम्बकीय धारा
उत्तर-(C)
37. निम्न मे किस अचालक
श्रेणी का तापमान 155℃ है ?
(A) H
(B) E
(C) F
(D) C
उत्तर-(C)
38. धात्विक शीटो पर निशान
लगाने के लिए निम्न मे से किस औजर का प्रयोग करते है ?
(A) पोकर
(B) रावल प्लग टूल
(C) निप्पर
(D) सेन्टर पंच
उत्तर-(D)
39. व्हीट स्टोन ब्रीज की
अनुपात भुजा होती है ?
(A) S
(B) P व Q
(C) R
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर-(B)
40. लैड एसिड सेल की धन
प्लेटे चार्जिंग के पश्चात बदल जाती है ?
(A) लैड-पर आक्साइड
(B) रैड लैड
(C) स्पंजी लैड
(D) लैड सल्फेट
उत्तर-(A)
41. चुम्बकत्व वाहक बल का
मात्रक है ?
(A) वैबर - मीटर
(B) एम्पीयर टर्न
(C) एम्पीयर टर्न / वैबर
(D) टेसला
उत्तर - (B)
42. यदि एक विधुत उत्पादक
मशीन के आरर्मेचर पर स्लिप रिंग लगे हो तो उसका आउटपुट होगा ?
(A) एसी
(B) डीसी
(C) एसी व डीसी दोनो
(D) कुछ भी हो सकता
उत्तर - (A)
43. आर्मेचर लूप के चालक में
किस अवस्था मे प्रेरित विधुत वाहक बल का मान शून्य होता है ?
(A) क्षेतिज अवस्था मे
(B) उर्ध्व अवस्था मे
(C) समान्तर अवस्था मे
(D) किसी भी अवस्था मे
उत्तर - (B)
44. मोटर मे कौनसा एक घुमने
वाला भाग नही है ?
(A) फील्ड वाईडिंग
(B) आरर्मेचर वाईडिंग
(C) कूलिंग फैन
(D) आरर्मेचर कोर
उत्तर-(A)
45. शंट फिल्ड वाईडिंग (Shunt
Field Winding) होती है-
(A) पतले तार की
(B) मोटे तार की
(C) कम टर्न की
(D) A व C दोनो
उत्तर-(A)
46. एक डीसी सिरिज मोटर (DC
Series Motor) मे लोड बढने पर उसका
टार्क (Torque) ?
(A) बढता है
(B) घटता है
(C) नियत रहता है
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर-(A)
47. जनेरेटर की फील्ड क्वाइल
(Field Coil) बनाई जाती है ?
(A) लेमीनेशन शीट (Lamination Sheet)
(B) कापॅर (Copper)
(C) स्टील (Steel)
(D) कास्ट आयरन (Cast Iron)
उत्तर-(B)
48. लोड करंट बढने पर कौन सी
हानिया भी बढ जाती है ?
(A) शंट तांबा हानि
(B) घर्शण हानि
(C) आरर्मेचर तांबा हानि
(D) लौह हानि
उत्तर-(C)
49. जनेरेटर मे इन्टरपोल (Interpole)
किस प्रभाव को कम करने के लिए प्रयोग किये जाते
है ?
(A) हीटिंग प्रभाव
(B) आरर्मेचर रिएक्शन
(C) कम्युटेशन
(D) स्पार्किंग
उत्तर-(C)
50. ध्रवाच्छादन दोश निम्न मे
से किस कारण होता है ?
(A) अशुद्ध इलैक्ट्रोड के कारण
(B) इलैक्ट्रोलाइट के कारण
(C) हाईड्रोनज गैस के कारण
(D) उपयुक्त सभी के कारण
उत्तर-(C)
51. एक डीसी सिरिज जनेरेटर (DC
Series Generator) लोड को 210 वोल्ट व 3 एम्पीयर धारा
प्रदान करता है यदि सिरिज की धारा का मान 3 एम्पी हो तो आरर्मेचर की धारा होगी ?
(A) 70 एम्पीयर
(B) 3 एम्पीयर
(C) 30 एम्पीयर
(D) 33 एम्पीयर
उत्तर-(B)
52. डीसी कम्युलेटिव
कम्पाउण्ड जनेरेटर (DC Cumulative Compound Generator) मे शंट व सिरिज फील्ड का चुम्बकिय क्षेत्र (Magnetic
Field) एक दुसरे का होता है ?
(A) सहायक
(B) विरोधी
(C) अत्यधिक कमजोर
(D) समान
उत्तर-(A)
53. डीसी जनेरेटर मे प्रेरित
ईएमएफ की दिशा ज्ञात करने के लिए किसके नियमो का प्रयोग किया जाता है ?
(A) फैराडे के
(B) लैंज के
(C) फैलेमिंग के बांये हाथ के नियम को
(D) फैलेमिंग के दांये हाथ के नियम को
उत्तर-(D)
54. लैप वाउण्ड आरर्मेचर मे
समान्तर पथो की संख्या होती है ?
(A) दो
(B) चार
(C) पोलो की संख्या के बराबर
(D) पोलो की संख्या से एक जोडा कम
उत्तर-(A)
55. निम्न मे से किस जनेरेटर
को स्थिर वोल्टता जनेरेटर भी कहते है ?
(A) शंट (Shunt)
(B) सिरिज (Series)
(C) कम्पाउण्ड (Compound)
(D) डिफरेंशियल कम्पाउण्ड (Differential Compound)
उत्तर-(A)
56. अवशिश्ट चुम्बकत्व (Residual
Magnetisem) को समाप्त करने के लिए विपरित दिशा मे लगाया
गया बल कहलाता है ?
(A) चुम्बकशीलता
(B) निग्रहिता
(C) परमिएन्स
(D) रोधकता
उत्तर-(B)
57. निम्न मे कौनसा एक सूत्र
ओम के नियम (Ohm's Law) के अनुसार ठीक
नही है ?
(A) P = I.R
(B) I = V/R
(C) P = V2/R
(D) V ∝
I
उत्तर-(A)
58. 5 प्रतिरोध जिनमे प्रत्येक
प्रतिरोध 1 ओम का है को समान्तर मे
जोडने पर कुल प्रतिरोध होगा ?
(A) 5×1
(B) 1×5
(C) 1/5
(D) 5/1
उत्तर-(C)
59. एक 25 वॉट का लैम्प कितने समय मे 1 युनिट विधुत ऊर्जा का उपभोग करेगा ?
(A) 10 घण्टे मे
(B) 20 घण्टे मे
(C) 30 घण्टे मे
(D) 40 घण्टे मे
उत्तर-(D)
60. तापमान की SI ईकाइ का प्रतिक है ?
(A) ℃
(सेन्टीग्रेट)
(B) ℉
(फारनेहाइट)
(C) k (कैलविन)
(D) °R(रुयमर)
उत्तर-(C)
ITI Electrician exam previous question 2019 Hindi Pattern.
Reviewed by ITI STUDY CENTER
on
June 24, 2020
Rating:
Reviewed by ITI STUDY CENTER
on
June 24, 2020
Rating:


No comments:
Thank you for the comment